Varanasi News थाना लंका कमिश्नरेट पुलिस द्वारा कैंसर से पीड़ित होमगार्ड को ऑपरेशन हेतु सहयोग स्वरूप थाना लंका के अधिकारी कर्मचारी गण के सहयोग से ₹100000 प्रदान किया गया
वाराणसी। लंका पर नियुक्त होमगार्ड 0339 राजा तारण पुत्र स्वर्गीय सपन कुमार निवासी D 53 / 43 फ्लैट नंबर 1 लक्सा रोड वाराणसी*जो अपने पिता के स्थान पर होमगार्ड के पद पर नियुक्त हैं राजा तारण एक मेहनती कर्तव्य के प्रति वफादार और कार्य सरकार के प्रति जागरूक तथा उच्च अधिकारी गणों के आदेश का पालन करने में तत्पर रहने वाले कर्मचारी हैं।
लगभग दो माह से पैर में परेशानी होने के कारण कार्य सरकार करते-करते इलाज भी कर रहे थे परेशानी बढ़ने पर कैंसर हॉस्पिटल में दिखाया गया तो डॉक्टर द्वारा बताया गया की पैर में कैंसर हो गया है।
उक्त की जानकारी मुझ प्रभारी निरीक्षक को होने पर थाना लंका पर नियुक्त अधिकारी कर्मचारी गण से वार्ता किया गया तथा सभी के सहयोग से होमगार्ड राजतरण की दवाई इलाज के लिए₹100000 संकलित कर उनके इलाज हेतु सहयोग के रूप में प्रदान किया गया तथा सभी ने देवाधिदेव महादेव से निवेदन किया की अतिशीघ्र ऑपरेशन के उपरांत स्वास्थ्य लाभ लेकर पुनः कार्य सरकार में संलग्न हो यही देवाधिदेव महादेव से निवेदन हैं ।