Varanasi News: वाराणसी में पुलिस मुठभेड़, 25 हजार का इनामी शातिर लूटेरा गिरफ्तार
वाराणसी। कमिश्नरेट वाराणसी की लंका पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। बीते गुरुवार देर रात सीर करहिया इलाके में हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी अंतर्राज्यीय लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश का नाम जयकान्त पटेल (उम्र 26 वर्ष) है, जो बिहार के कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव का रहने वाला है।
जानकारी के मुताबिक थाना लंका पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि भगवानपुर में हाल ही में हुई छिनैती का आरोपी बाइक से रविदास मंदिर की ओर जा रहा है। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो बिना नंबर प्लेट की काली बाइक पर सवार युवक ने खुद को फँसा देख गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे दबोच लिया।
गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने एक देशी तमंचा 315 बोर, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, 8200 रुपये नकद, दो कीपैड मोबाइल फोन, और एक काली हीरो ग्लैमर बाइक बरामद की है।
पूछताछ में जयकान्त ने कबूल किया कि वह शौकिया तौर पर तमंचा रखता है। अपने दोस्त विकास पटेल के साथ मिलकर उसने यूपी और बिहार के कई शहरों में चोरी और लूट की वारदातें कीं। पैसे और ऐशो-आराम की चाहत ने उसे लगातार अपराध की राह पर धकेला।
पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने इसे अपराध रोकथाम की दिशा में अहम सफलता बताया है। बताया जा रहा है कि जयकान्त पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।