Varanasi News: वाराणसी में संतुष्टि हॉस्पिटल की डायरेक्टर ऋतु गर्ग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आयुष घोटाले का है मामला
Varanasi News: Police arrested Ritu Garg, Director of Santushti Hospital in Varanasi, case of AYUSH scam
वाराणसी। यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मिर्जापुर की डायरेक्टर डॉ. ऋतु गर्ग का गिरफ्तार किया है।
यूपी एसटीएफ ने डॉ ऋतु गर्ग को आयुष कॉलेज में एडमिशन के फर्जीवाड़े के मामले में 13 मार्च तक जेल भेज दिया है।
बता दें कि डॉ. ऋतु गर्ग डॉक्टर संजय गर्ग की पत्नी हैं। डॉ. ऋतु गर्ग को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम विशेष न्यायालय रमाकांत प्रसाद की अदालत में पेश किया गया। जहां उन्हें 13 मार्च तक के लिए जेल भेजा गया।
सरकारी वकील नीरज कुमार श्रीवास्तव ने अपने बयान में कहा कि डॉ. ऋतु गर्ग को बिना नीट परीक्षा के आयुष कॉलेजों में गलत तरीके से 982 छात्रों को प्रवेश दिलाने के मामले में जेल भेजा गया है।
उनके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है।
न्यायालय ने सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें 13 मार्च तक के लिए जेल भेजने का आदेश दिया है।
सरकारी वकील का दावा है कि डॉ. ऋतु गर्ग के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं जिसके बाद यूपी एसटीएफ ने उन्हें गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया।
बता दें कि डॉ. ऋतु गर्ग वाराणसी के जाने-माने डॉक्टर संजय गर्ग की पत्नी हैं। एसटीएफ की इस कार्रवाई से मिर्जापुर सहित वाराणसी में हड़कंप मचा हुआ है।
आपको बता दें कि डॉ ऋतु गर्ग वाराणसी के जाने-माने डॉक्टर संजय गर्ग की पत्नी है। एसटीएफ की इस कार्रवाई से मिर्जापुर सहित वाराणसी में हड़कंप मचा हुआ है।