Varanasi News : थाना कपसेठी पुलिस ने 02 नफर वारंण्टी को किया गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान
Varanasi News : थाना कपसेठी पुलिस ने 02 नफर वारंण्टी को किया गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में थाना कपसेठी पुलिस द्वारा मु0न0-2381/18 धारा 308/323/504 भादवि से सम्बन्धित वारण्टी लालबहादुर पुत्र मुकुन्दी नि0 ग्राम-धौवकलगंज थाना-कपसेठी कमि0 वाराणसी मु0न0-1436/12 धारा 325/323/504 भादवि विजय नारायण मिश्रा पुत्र बेचन मिश्रा नि0 ग्राम-बाराडीह थाना कपसेठी जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार वारंटी का विवरण
लालबहादुर पुत्र मुकुन्दी नि0 ग्राम धौवकलगंज थाना-कपसेठी कमि0 वाराणसी उम्र करीब 47 वर्ष।
विजय नारायण मिश्रा पुत्र बेचन मिश्रा ग्राम बाराडीह थाना-कपसेठी जि0 वाराणसी उम्र करीब 54वर्ष।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1.थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह थाना कपसेठी कमि0 वाराणसी।
2.उ0नि0 सुहैल खाँ थाना कपसेठी कमिश्नरेट वाराणसी।
3.उ0नि0 विनय कुमार प्रजापति थाना कपसेठी कमिश्नरेट वाराणसी।
4.उ0नि0 अजय कुमार गोड़ थाना कपसेठी कमिश्नरेट वाराणसी।
5.का0 बबलू निषाद थाना कपसेठी कमिश्नरेट वाराणसी।