Varanasi News: आज अपने 45वें दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुँच रहे हैं पीएम मोदी

 

Varanasi News: आज अपने 45वें दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुँच रहे हैं पीएम मोदी

बाबा विश्वनाथ की नगरी और अपने संसदीय क्षेत्र काशी में  देर शाम पहुँचेंगे प्रधानमंत्री।

लोकसभा चुनावों से ठीक पहले पीएम का यह दौरा काफ़ी महत्पूर्ण है।

वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से विश्वनाथ धाम और BLW तक 30 कि.मी लंबा रोड शो करेंगे पीएम।

इस दौरान 38 अलग - अलग जगहों पर पीएम मोदी के काफ़िले का भव्य स्वागत होगा।

काशी की गलियों में घूमेंगे, बाबा काल भैरव और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन - पूजन।

परंपरा के अनुसार शंखनाद और मंत्रोच्चार के साथ किया जाएगा पीएम का स्वागत।

देर रात BLW के गेस्ट हाउस में भाजपा पार्टी के तमाम पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे पीएम।

भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष और पूर्वांचल के बड़े जिला अध्यक्षों से चुनावी समीकरण की लेंगे जानकारी।

लोकसभा चुनावों के लिए तैयार की जाएगी रणनीति, पूर्वांचल की सीटों को लेकर होगा मंथन।

वाराणसी लोकसभा से तीसरी बार प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार काशी आ रहे पीएम, शहर में कुल 16 घन्टे बिताएंगे।

रात्रि विश्राम के बाद पीएम अगली सुबह BLW हैलीपैड से आज़मगढ़ के लिए हो जाएंगे रवाना।

पीएम की सुरक्षा के मद्देनज़र चप्पे-चप्पे पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती रहेगी।

पीएम के कार्यक्रम रुट को SPG ने अपने कब्जे में ले लिया है, वहीं इंटेलिजेंस की टीम भी तैयार है।

एयरपोर्ट से विश्वनाथ धाम और BLW तक सैकड़ों पुलिसकर्मियों की रहेगी तैनाती।

एक सीपी, 2 ADG और 5 DCP के साथ 18 आईपीएस अधिकारियों के जिम्मे होगी प्रशासनिक बागडोर।