Varanasi News: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र चौकाघाट स्थित राम जानकी राधाकृष्ण साढ़ा मंदिर के जमीन पर पड़ी भू माफियाओं की नजर

 

वाराणसी। कैन्ट थाना अंतर्गत चौकाघाट स्थित रेलवे ब्रिज के पास राम जानकी राधाकृष्ण साढ़ा मंदिर के सेवइत व पुजारी सुशील कुमार पाण्डेय द्वारा मंदिर की भूमि को बचाने के लिए एक प्रेसवार्ता मंदिर परिषर में की गई।

पुजारी सुशील कुमार पाण्डेय ने पत्रकारों से बात करते हुवे बताया कि यह मंदिर लगभग 200 साल पुरानी है और जब से इस मंदिर की स्थापना हुई है तब से हमारे पूर्वज ही पुजारी रहे ।

यह भगवान का ट्रस्ट है और हमारे पास इसका कागजात भी है मैं मंदिर का सेवइत व पुजारी सुशील कुमार पाण्डेय हु तथा मंदिर परिषर में रहने वाली किरायेदारी से ही मंदिर एवं भगवान का सेवा व मेरे परिवार की जीविका है।

अचानक भू माफिया भानु जायसवाल कुछ दिन पूर्व पुलिस चौकी पर बुलाकर मुझे धमकी देते हुवे कहा कि मंदिर का जमीन मैंने खरीद लिया है और आज से मैं मंदिर का मालिक हु, मंदिर छोड़कर कर भाग जाओ नही तो कोई सुरक्षित नही रहेगा यहाँ तक कि हमारे पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।

तभी से मेरा पूरा परिवार डरा सहमा हुवा है इसी कारण आप लोग द्वारा प्रेसवार्ता के माध्यम से जिला प्रशासन से मांग करता हु की मेरा व मेरे परिवार की जान माल की सुरक्षा की जाय यदि पुलिस प्रशासन हमारी बात नही सुनता है तो हमारा पूरा परिवार जिलाधिकारी कार्यालय पर जाकर आत्मदाह करने को मजबूर होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की हो होगी।

प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से  पंडित सुशील कुमार पाण्डेय, पवन कुमार पांडेय, कृष्णा पांडेय, दिलीप गुप्ता,अनिल मोदनवाल, अजय जायसवाल , राहुल  शर्मा, भईयालाल विश्वकर्मा,मंकेश राय, खरबन यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।