Varanasi News: डोकानिया गौ सेवा गोविंद सेवा चैरिटेबुल ट्रस्ट द्वारा नौ दिवसीय संगीत मय रामकथा का आयोजन

 

वाराणसी। डोकानिया गौ सेवा गोविंद सेवा चैरिटेबुल ट्रस्ट द्वारा आयोजित नौ दिवसीय संगीतमय रामकथा का लक्सा सिथत मारवाड़ी युवक संघ के सभागार में आज शुभारंभ हुआ।
कथा के प्रथम दिन भारत के प्रख्यात कथा मर्मज्ञ, वाणी भूषण व त्याग मूर्ति संत शम्भू शरण लाटा महाराज ने  रामनाम की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि राम के नाम को ह्रदय में बसाने से भगवान के साक्षात दर्शन होते हैं। यह बात भगवान शंकर ने स्वयं माता पार्वती से कहा है " उमा कहूं मै अनुभव अपना, सत्य हरि भजन, जगत है सपना", इसलिए सभी को रामनाम का भजन करते रहना चाहिए।

इस अवसर पर कथा के मुख्य जजमान सजन कुसुम डोकानिया बताया कि कथा रोजना 2 बजे से आरंभ होगी जो सायंकाल 6 बजे तक चलेगी। कथा में अलग-अलग दिन विभिन्न झांकियों की दर्शन करने का आनंद श्रोताओं को मिलते रहेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सजन कुसुम डोकानिया, आलोक डोकानिया, अंकित डोकानिया, काजल डोकानिया, पायल डोकानिया, उमाशंकर अग्रवाल, पवन अग्रवाल, डॉ शिल्पा जैन, अभिनव जैन सहित सैकड़ों श्रद्धालु जन उपस्थित थे।