Varanasi News: कैथी मारकण्डेय महादेव घाट से मोटर साइकिल चोरी, चोर हुये सक्रिय

 

चौबेपुर; वाराणसी क्षेत्र के मारकण्डेय महादेव धाम मंदिर में दर्शन पूजन से पूर्व बुधवार की दोपहर मारकण्डेय महादेव गंगा घाट से बाइक को चोर-चोरी कर लें गये। बताया जाता है कि बाइक मनोज कुमार पुत्र संग्राम प्रसाद निवासी हरदासीपुर चोलापुर की है।

जो स्प्लेंडर प्लसर जिसका जिस्ट्रेशन नंबर यूपी 65 डी.जे 2770 है। मनोज कुमार ने बताया कि वह सुबह मारकंडेय महादेव गंगा घाट पहुंँचकर सुबह नौ बजे बाइक को लॉक कर दिया।

और वह स्नान करनें चला गया। स्नान के पश्चात जब वह वापस आया तो देखा की वहाँ  मोटरसाइकिल चोरी हो गयी। काफी खोजबीन करनें पर कहीं पता नहीं चल सका। पीड़ित ने चौबेपुर थानें पहुंँचकर लिखित तहरीर दी पुलिस तहरीर लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

बताते चलें कि विगत एक माह के अंदर चौबेपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से कई बाइक की चोरी हो चुकी है। चोर का गिरोह सक्रिय है। इससे पुलिस के ऊपर सवालिया निशान है कि बाईक चोर कैसे सक्रिय हैं।