Varanasi News: ऊंचाई वाले सबवे (LHS) का शिलन्यास सदस्य विधानपरिषद हंसराज विश्वकर्मा के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ

 

Varanasi News: ऊंचाई वाले सबवे (LHS) का शिलन्यास सदस्य विधानपरिषद हंसराज विश्वकर्मा के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ

जनसंपर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी।

औड़िहार-वाराणसी के बीच पड़ने वाले  रेलवे क्रासिंग सं-7C ,8 C ,9 C एवं  रेलवे क्रासिंग सं -10 C पर सीमित ऊंचाई वाले सबवे (LHS) का शिलन्यास सदस्य विधानपरिषद हंसराज विश्वकर्मा के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।

कादीपुर-सारनाथ स्टेशनों के मध्य किमी सं-184/3-4 पर स्थित समपार फाटक सं-10 C  पर आयोजित कार्यक्रम में हंसराज विश्वकर्मा सदस्य विधानपरिषद ने औड़िहार-वाराणसी के बीच ग्राम-दुर्गवा में किमी 179/6-7 पर रेलवे क्रासिंग सं  7C ,ग्राम-श्रीकंठपुर में किमी 181/0-1 पर रेलवे क्रासिंग सं-8 C ,ग्राम-उगापुर में  किमी 182/9-183/0 पर रेलवे क्रासिंग सं-9 C एवं ग्राम- बहरामपुर में किमी 184/3-4 पर रेलवे क्रासिंग सं -10 C पर सीमित ऊंचाई वाले सबवे (LHS) का शिलान्यास भूमिपूजन करके किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अंजनी नंदन पाण्डेय,सारनाथ रेलवे सलाहकार समिति के मंत्री अनिल तिवारी,जिला पिछड़ा मोर्चा मंत्री अजय कुमार गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष (भाजपा अजगरा) सत्यप्रकाश सिंह,पूर्व मंडल अध्यक्ष(चौबेपुर) विंध्यवासिनी उपाध्याय,प्रभारी(भाजपा/चोलापुर) विनय सिंह,सांसद प्रतिनिधि चन्द्रशेखर मिडिया प्रभारी  निकेतन मिश्रा,सहायक मंडल इंजीनियर (नगर)  बी.पी.सिंह, राहुल जयसवाल,प्रधान अनिल सिंह प्रधान नागसेन गौतम शिवाकांत चौबे प्रधान/बहरामपुर  रिंकू,स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं भारी संख्या में कछवां चौबेपुर एवं  आस-पास की जनता उपस्थित थी ।  
          
     सदस्य विधानपरिषद हंसराज विश्वकर्मा ने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुये कहा कि  प्रधानमंत्री के दिशा निर्देशन में रेलवे में बड़े स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसीक्रम में वाराणसी- औड़िहार रेल खण्ड के विद्युतीकरण/दोहरीकरण किये जाने के पश्चात  ट्रेनों गति को बढ़ाया जा रहा है, जिसके लिए  रोड अंडर ब्रिज, रोड ओवर ब्रिज, फुट ओवर ब्रिज का निर्माण का निर्माण भी  तेज़ी से हो रहा है । 
उक्त चारो सीमित ऊंचाई वाले सबवे (LHS)  के निर्माण से  सड़क यात्रियों के सुगतमापूर्वक आवागमन संभव हो सकेगा  । उक्त चारो सीमित ऊंचाई वाले सबवे (LHS)  के प्रावधान की स्विकृति देने के  लिए उन्होंने  प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी रेल मंत्री अश्विनी  वैष्णव एवं रेल प्रशासन के प्रति  आभार व्यक्त किया । उन्होंने बताया की   रेलवे क्रासिंग  सं-7C ,8 C ,9 C एवं  रेलवे क्रासिंग सं -10 C पर सीमित ऊंचाई वाले सबवे (LHS)  के निर्माण से वाराणसी लोकसभा क्षेत्र अजगरा एवं शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ वाराणसी एवं सारनाथ के मध्य रेल यातायात एवं सड़क यातायात के सुगम एवं सुरक्षित सन्चालन में मदद मिलेगी एवं रोड़ यातायात को क्राँसिंग पर होने वाले आनावश्यक विलम्बन से छुटकारा मिलेगा तथा किसी भी प्रकार की यातायात  दूर्घटना होने की संभावना नहीं रहेगी । उन्होंने बताया रेलवे में चल रहे इस जैसे अनगिनित विकास कार्यों से इस क्षेत्र के साथ-साथ  और पूरे देश की तस्वीर बदल रही है। 

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वाराणसी मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने किया ।