Varanasi news: सप्ताह में अब 4 दिन बनेंगे दिव्यांगजनों के मेडिकल प्रमाण-पत्र
Varanasi news: सप्ताह में अब 4 दिन बनेंगे दिव्यांगजनों के मेडिकल प्रमाण-पत्र
Sep 26, 2024, 12:01 IST
वाराणसी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सूचित किया है कि जनपद वाराणसी में दिव्यांगजनों के मेडिकल प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अब सप्ताह में 4 दिन निर्धारित किए गए हैं। पूर्व के आदेशानुसार सोमवार और मंगलवार को पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में और नवीनतम आदेशानुसार बुधवार को वहीं सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
इसके अलावा गुरुवार को श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय जिला चिकित्सालय में यह सेवा उपलब्ध होगी।
जनपद में रहने वाले सभी दिव्यांगजन जिनका मेडिकल प्रमाण पत्र या यूडीआईडी कार्ड अब तक नहीं बना है, उनसे अनुरोध है कि वे https://www.swavlambancard.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित दिव्यांग बोर्ड में उपस्थित होकर अपने प्रमाण पत्र और यूडीआईडी कार्ड बनवाने की प्रक्रिया पूरी करें।