Varanasi News: ससुर से तंग विवाहिता ने रेलवे ट्रैक पर आत्म हत्या करने की कोशिश 

 
Varanasi News: ससुर से तंग विवाहिता ने रेलवे ट्रैक पर आत्म हत्या करने की कोशिश

चौबेपुर। क्षेत्र के कादीपुर स्टेशन के समीप रेलवे क्रासिंग गेट नंबर 12 पर  स्पेशल गुरुवार को 9.24 पर सलमा उम्र 32 वर्ष निवासी नईबस्ती धरसौना, रेलवे क्रासिंग पर इंटर सीटी ट्रेन के सामनें कूद कर जान देनें का प्रयास किया। गेटमैंन की सतर्कता व स्थानीय लोगों नें दौड़कर महिला की जान बचाते हुये 112 नंबर पुलिस को सूचना दे दिया।

मौकेपर पहुँची पुलिस नें महिला का बयान नोट किया। जिस समय वह रेलवे लाइन पर लेटी तभी सेतु निगम के दो युवकों की निगाह पड़ी। विशाल व किशन ने आनन-फानन में उसे बचा लिया। लोगों ने दोनों युवकों को शाबाशी दी।

सलमा नें बताया की मेरे ससुर मेरे साथ  गालीगलौज करते हैं, खाना-पीना समय से नहीं देते जिसके कारण यहाँ मैं आई हूँ, पुलिसकर्मी नें किसी तरह समझा बुझाकर उसको परिजन के हवाले कर दिया।