Varanasi News: मोदी जी के संसदी छेत्र में जल कल विभाग की बड़ी लापरवाही
Mar 15, 2024, 16:55 IST
Varanasi News: मोदी जी के संसदी छेत्र में जल कल विभाग की बड़ी लापरवाही
वार्ड नंबर 74 बागहाडा भेलुपुरा में 100 से अधिक घर में लोगो के सीवर दूषित पानी से है परेशान कहा जाता है की जल ही जीवन है।
इसके लिए लोग अपने वार्ड पार्षद हज्जिन समा परवीन व जल कल विभाग महाप्रबंधक को भी पत्रक दिया गया।
जल कल विभाग के जेई मनीष कुमार सिंह को भी दिया गया यहा तक की सुपरवाइजर तक को सूचना दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
पानी घर देखा जाए तो पानी की जरूरत ज्यादा पड़ता है लोगो को वही दूषित पानी के वजह से लोग बहुत ही परेशान है।
एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वच्छ काशी निर्मल काशी बना रहे है तो वही दूसरी तरफ इतना बड़ा लापरवाही सामने है।