Varanasi news: रिजर्व पुलिस लाइन्स में अपर पुलिस आयुक्त, द्वारा कानून एवं व्यवस्था प्रशिक्षण

रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर में चल रहे 30 दिवसीय मुख्य आरक्षी प्रोन्नति प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों से अवगत कराया।

 

वाराणसी।पुलिस कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एस. चिनप्पा ने आज, 24 सितंबर 2024 को रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर में चल रहे 30 दिवसीय मुख्य आरक्षी प्रोन्नति प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों से अवगत कराया।

यह प्रशिक्षण 9 सितंबर 2024 से शुरू होकर 8 अक्टूबर 2024 तक चलेगा।

प्रशिक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त ने भीड़ प्रबंधन और लेखन कार्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने प्रतिभागियों को इन विषयों में निपुणता हासिल करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया।