Varanasi News: कोतवाली पुलिस ने की परंपरा को बदलने की कोशिश, दक्षिणी विधायक ने मामले का लिया संज्ञान

 

वाराणसी। श्री लाट भैरव  बाबा का तिलक हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लाट भैरव मंदिर के प्रांगण से उठकर जलाली पूरा ,तेलियाना, हनुमान फाटक ,अम्बीया मंडी ,होते हुए विशेश्वरगंज पहुंचा ।भक्तों में काफी उत्साह था भक्तों के उत्साह को पुलिस ने अपने ढुलमुल रवैया से एक विवाद के रुप में पैदा कर दिया ।लाट भैरव पूजा समिति के लोगों ने बताया परंपरागत तरीके से तिलक  उठाकर हम लोग जब विशेश्वरगंज पहुंचे तो देखें अस्थाई रोड डिवाइडर लगा था डिवाइडर को हटाने के लिए हम लोगो द्वारा कोतवाली पुलिस से आग्रह किया लेकिन कोतवाली पुलिस एक सुनने को तैयार नहीं हुई ।

लोगों ने बुध्दि का परिचय देते हुए  दक्षिणी विधायक माननीय नीलकंठ तिवारी के संज्ञान में पूरे मामले को बताया विधायक जी के हस्तक्षेप से घंटों बाद नगर निगम के अधिकारियों द्वारा जेसीबी मशीन को मौके पर भेज कर अस्थाई रोड डिवाइडर को हटवाया गया । अस्थाई रोड डिवाइडर के हटाने के उपरांत तिलक में शामिल लोगों तिलक महोत्सव के जूलूस को दूध सट्टी, जतन बार ,काल भैरव चौराहा, होते हुए विशेश्वरगंज सब्जी मंडी में स्थितआदि शक्ति शीतला माता मंदिर पर तिलक महोत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ।