Varanasi News: वाराणसी में सावन के चौथे सोमवार के मद्देनजर संयुक्त पुलिस आयुक्त ने किया पैदल गस्त

 

वाराणसी। आदमपुर क्षेत्र के राजघाट स्थित भैसासुर घाट पर पहुंचकर गंगा नदी में आये बाढ़ व सावन के चौथे सोमवार के मद्देनजर आज संयुक्त पुलिस आयुक्त के. एजिलरसन ने भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टि से निरीक्षण किये।


सावन के सोमवार को उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के दृष्टिगत आज शाम को संयुक्त पुलिस आयुक्त के. एजिलरसन ने आदमपुर थाना क्षेत्र के भैसासुर तिराहा से भदऊ चुंगी होते हुए नमो घाट तक मय फोर्स पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

यातायात व्यवस्था को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त ने लापरवाह पुलिसकर्मियों को एकदम मुस्तैद रहने को कहा और आदमपुर थाना प्रभारी को सख्त निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच किसी भी तरह के ई रिक्शा, आटो रिक्शा और चार पहिया वाहन भदऊ चुंगी से मैदागिन की ओर प्रवेश नही करने पाये। यातायात प्रतिबन्धों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित होना चाहिये। ड्युटी में लगे अधिकारी और कर्मचारीगणों को निर्देशित किया गया कि सभी लोग अपने अपने ड्यूटी पोइंट पर मुस्तैद रहेंगे।