Varanasi news: जय प्रकाश मौर्य चौबेपुर के ग्राम प्रधान नामित
Varanasi news: Jai Prakash Maurya named village head of Chaubepur
Feb 10, 2023, 14:47 IST
चौबेपुर वाराणसी। क्षेत्र के चौबेपुर कस्बे के ग्राम प्रधान राघवेन्द्र जायसवाल एक मामले में जेल में निरुद्ध हैं। जिसके कारण गांव का विकास कार्य बाधित हो रहा था।
इसलिए मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने गांव के वार्ड नं 8 के ग्राम पंचायत सदस्य जयप्रकाश मौर्य को ग्राम प्रधान नामित किया गया है।
इस आशय की जानकारी चोलापुर विकास खंड के कार्यवाहक एडीओ पंचायत आनंदशील ने देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान राघवेन्द्र जायसवाल जब तक जेल से नहीं आते तब तक यह प्रधान का काम करते रहेंगे।