Varanasi News: हरमन माइनर स्कूल में शत प्रतिशत रहा दसवीं व बारहवीं का परीक्षा परिणाम

 

वाराणसी। हरमन माइनर स्कूल डुबकियां में आज सीबीएसई दसवीं व बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद हर्षोल्लास का माहौल रहा। दोनों कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। बारहवीं में 93.4% के साथ सुहानी कुमारी प्रथम, 93.2% के साथ रिया विश्वकर्मा दूसरे व 92% के साथ तन्मय तिवारी तीसरे स्थान पर रहे।

दसवीं में 96.6% के साथ सुमित गुप्ता प्रथम स्थान पर, अभिनव मिश्रा 96.2% के साथ दूसरे स्थान पर, समीक्षा शर्मा 95.8%. के साथ तीसरे स्थान पर, आकृति तिवारी व सूरज गुप्ता 95.4% के साथ चौथे स्थान पर, 95.2% के साथ जिया अजीम पांचवे स्थान पर रही। सूरज गुप्ता ने गणित व विज्ञान में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किया। सभी मेधावियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अंबिका प्रसाद गौड़ ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दी।