Varanasi News: गुजरात के राज्य्पाल आचार्य देवव्रत का बरेका भ्रमण किया

 

गुजरात के राज्य पाल आचार्य देवव्रत ने बनारस रेल इंजन कारखाना का भ्रमण किया । सर्वप्रथम महाप्रबंधक बासुदेव पांडा ने बरेका कर्मशाला आगमन पर राज्य पाल आचार्य देवव्रत का पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया । तत्पमश्चात् उन्होंने बरेका के न्यू लोको फ्रेम शॉप, ट्रक मशीन शॉप, लोको असेम्बली शॉप सहित अन्यो विभिन्न शॉप का भ्रमण किया ।

भ्रमण के दौरान राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने रेल इंजन की उत्पादन गतिविधियों, निर्माण सुविधाओं, बरेका में चल रही परियोजनाओं के साथ ही उत्पादन प्रक्रिया, अन्य तकनीकी विषयों के बारे में विस्तारपुर्वक जानकारी प्राप्त की ।

इस अवसर पर बरेका के महाप्रबंधक बासुदेव पांडा, प्रमुख मुख्य  विद्युत इंजीनियर एस.के.श्रीवास्तव, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक विजय, मुख्य विद्युत इंजीनियर-लोको अरूण कुमार शर्मा, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर अनुज कटियार, जन सम्पर्क अधिकारी  राजेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

कर्मशाला भ्रमण के दौरान रेल इंजन निर्माण से संबंधित महत्वपूर्ण तकनीकी पहलुओं पर चर्चा करते हुए गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने रेल से जुड़े अपनी अनुभवों को भी साझा किया ।

उन्होंयने बताया कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था में रेल की अहम भूमिका है । साथ ही उन्होंने वित्तीेय वर्ष 2023-24 में रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित कुल 460 रेल इंजनों के विशाल लक्ष्य को पीछे छोड़ते हुए बरेका द्वारा 475 रेल इंजनों के निर्माण करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बरेका कर्मियों को बधाई दी ।

कर्मशाला भ्रमण के दौरान खासकर महिला रेल कर्मियों को कार्य करते देख काफी आश्चशर्य व्यक्त किया । बरेका कर्मशाला के हार्नेस सेक्शन में स‍मर्पित रूप से कार्य कर रही महिला कर्मियों को देखकर राज्यपाल आचार्य देवव्रत काफी खुश हुए । उन्होंने इंजन निर्माण प्रक्रिया के संबंध में बात करते हुए महिला रेल कर्मियों की सराहना भी किया। इस दौरान बरेका महिला बरेका कर्मी काफी उत्साहित दिखी।