Varanasi News: वाराणसी के अस्सी घाट पर खुलेआम सिगरेट का कश लगाती दिखीं छात्राएं, Video Viral...

Varanasi News: Girl students were seen openly smoking cigarettes at Assi Ghat in Varanasi, Video Viral...

 

वाराणसी के अस्सी घाट पर स्कूली छात्राओं के सिगरेट पीने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में स्कूली तीन-चार छात्राएं खुलेआम घाट की सिढियों पर सिगरेट का कश लेती दिख रही हैं।

 

 

छात्राओं की खूब आलोचना की जा रही है। स्कूल प्रबंधन के साथ ही माता-पिता की छूट पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

 

 

घाट पर ही टहलने आए किसी व्यक्ति ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सिगरेट का कश लगाती छात्राओं में जरा भी हिचक या किसी का डर नहीं है।

शुक्रवार को अस्सी घाट पर शहर के एक स्कूल की चार से पांच छात्राएं लड़कों के साथ बाहर निकलीं और घाट के एक कोने में बैठकर सिगरेट पीने लगीं।


बताया जा रहा है कि घाट घूमने आए कई पर्यटकों ने विरोध किया और सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पीने से रोका भी, लेकिन छात्राएं नहीं मानीं। छात्राएं स्कूल ड्रेस में बिना किसी डर के सिगरेट का कश लेती रहीं।