Varanasi News: गर्मियों से निजात, पेय-पदार्थों के साथ
Varanasi News: गर्मियों से निजात, पेय-पदार्थों के साथ
अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में गृह विज्ञान विभाग भाग द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्नातक एवं स्नातकोत्तर की छात्राओं द्वारा विभिन्न पदार्थों जैसे चुकंदर, सत्तू, सौंफ, बेल तथा आम का मीठा- नमकीन शरबत की प्रतियोगिता बहुत ही आकर्षक ढंग से प्रदर्शित की गई, जिसमें विशिष्ट अतिथि डॉ० रेखा गुप्ता द्वारा स्वस्थ रहने के लिए सुबह के नाश्ते तथा संतुलित आहार पर छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया।
कॉलेज की प्राचार्य प्रो० मिथिलेश सिंह ने प्राचीन पद्धति से बनने वाले पेय पदार्थ को छात्राओं के लिए उपयोगी बताया । महाविद्यालय की प्रबंधक डॉ० मधु अग्रवाल ने छात्राओं को पेय पदार्थ के बारे में सुझाव दिए तथा सह प्रबंधक डॉ रूबी शाह ने छात्राओं को आशीर्वचन दिए ।
विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो० सुमन मिश्रा ने विषय स्थापना की। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो० आभा सक्सेना एवं डॉ० रश्मि सिंह रही। जिसमें रानी गुप्ता, मीनाक्षी मिश्रा, श्वेता सिंह एवं ज्योति विश्वकर्मा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम की संयोजक प्रोफेसर अनीता सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया तथा डॉ० आकृति मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया । इस दौरान बड़ी संख्या में छात्राएं एवं शिक्षिकाएं उपस्थिति रहीं।