Varanasi News: वाराणसी में माला फूल डेकोरेटर की हत्या, ग्राहक बनकर आया था हत्यारा

 

वाराणसी। जैतपुरा थानान्तर्गत ईश्वरगंगी क्षेत्र मे देर रात्रि एक युवक की गोली मारकर हत्या कर मौके से हत्यारे वाईक से फरार हो गये। पिता संतोष भारतीय ने बताया रात में एक युवक ग्राहक बनकर घर के बाहर से आवाज लगाकर बुलाया और माला फूल के सजावट की बात करते हुए डी ए वी कालेज के तिराहे पर गया। बातचीत करने के बाद बोला कल हम एडवांस लेकर आयेगे। दिलजीत भारती उर्फ रंगोली (22) घर के पास  टी वी एस एक्सेल गाड़ी पर बैठ कर मोबाइल चलाने लगा।

 

कुछ देर बाद एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन युवक पास पहुंचे उसमें से एक युवक ने स्कूली बैग से असलहा निकाल कर गोली मार कर नाटीईमली के तरफ भाग निकला। गोली चलने की आवाज सुन कर परिजन और पास पड़ोस के लोग घर के बाहर आकर देखा रंगोली लगुलुहान होकर तड़प रहा था। आनन-फानन में परिजन जिला अस्पताल कबीर चौरा लेकर गये हालत गंभीर होने के कारण डाक्टरो ने ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान युवक की भोर में मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते जैतपुरा पुलिस अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा।

 


मृतक के छोटा भाई लक्की भारती (16)और छोटी बहन राज नन्दनी भारती ( 8) है।चाच राजू भारती ने बताया तीन माह पहले बरछा हुआ था और चार मई को बहरीया बाजार गाजीपुर बारात लेकर जाना था। पूरे घर में शादी का माहौल था। दुल्हे राजा के मौत की खबर से घर में गम का पहाड़ टुट गया। मां और बहन का रो रो कर बुरा हाल है। घर के बाहर खड़े लोगों के आंखों में आसूं छलग आये। क्षेत्र में चर्चा है कि प्रेम प्रपंच में हत्या हुआ होगा। पुलिस अधिकारी ने  एक टीम बना कर सभी बिंदुओं को ध्यान में रख जांच में जूटी। पुलिस कई जगह पर बदमाशों के धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है।


डीसीपी काशी जोन गौरव बंशल ने बताया कि युवक की हत्या कें शन्दर्भ मे यह बात प्रकाश मे आई की उसकी हत्या प्रेम प्रसंग मे होना आ रहा है। क्योंकि उसके घर के पास रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग था कुछ दिन पूर्व में प्रेमीका से ब्रेकप हो गया था। मगर प्रेमी हमेशा परेशान करता था। इसी बात से नाराज हो कर। प्रेमीका के नये बायफ्रेंड ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। जिसकी तलाश मे पुलिस लगातार छापा मार रही है।