Varanasi News: गंगा स्वच्छता अभियान जारी, दीपावली पर घर की गंदगी गंगा में न बहाएं

 गंगा किनारे की सफाई कर नमामि गंगे संग वेद पाठी बटुकों की अपील  

 

Varanasi News: माता की तरह हितकारिणी नदियों के संरक्षण की अपील करते हुए नमामि गंगे और महर्षि वेद विद्यालय सिद्धेश्वरी के वेदपाठी बटुकों ने दीपावली के पूर्व सिंधिया घाट एवं संकठा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया । गंगा सेवक राजेश शुक्ला ने पूजा के बाद घर में बची हुई धार्मिक सामग्रियों को गंगा में विसर्जित न करने की अपील की ।


 गंगा तट पर इधर-उधर बिखरी पड़ी पूजन सामग्रियों को बटोर कर नगर निगम के कर्मचारियों को निस्तारण के लिए सुपुर्द किया । गंगा घाट पर नागरिकों, पुरोहितों, पूजन सामग्री विक्रेताओं व उपस्थित नाविक समाज को स्वच्छता के लिए जागरूक किया। 


गंगा सेवक नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा हमारी आस्था, आजीविका और सांस्कृतिक धरोहर हैं । गंगा और उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता का दायित्व हमें मिलकर उठाना होगा। एकजुटता के साथ जन भागीदारी सुनिश्चित कर नदियों के प्रदूषण को दूर कर सकते हैं। 


श्रमदान और जागरूकता के दौरान नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, आशु कृष्ण पांडेय , हर्ष त्रिपाठी, गणेश दीक्षित, अर्पित तिवारी, कृष्ण त्रिपाठी आदि शामिल रहे ।