Varanasi News: काशी विकास चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर व डेंटिस्ट का कैंप लगाया गया
                              खबर वाराणसी काशी विकास चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज मोतीझील मलिन बस्ती में निशुल्क नेत्र शिविर व डेंटिस्ट का कैंप लगाया गया और 150 से ज्यादा लोगो का जांच किया गया।
                                  Updated: Mar 20, 2024, 15:53 IST 
                                  
                              
                           Varanasi News:
Varanasi News: काशी विकास चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर व डेंटिस्ट का कैंप लगाया गया
खबर वाराणसी काशी विकास चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज मोतीझील मलिन बस्ती में निशुल्क नेत्र शिविर व डेंटिस्ट का कैंप लगाया गया और 150 से ज्यादा लोगो का जांच किया गया।
 
  
और दवा वितरण किया गया जिसमे मुख्य रूप से अंजली जायसवाल चेरिटेबल अध्यक्ष ने 50 लोगो को मिठाई बाटा वह गुलाल बच्चो को दिया गया हम आप को बता दे की काशी विकास चेरिटेबल ट्रस्ट लगातार कोई न कोई कार्यकर्म करता रहता।
 
कोई किसी का परिवार में नही है तो उसके अंतिम संस्कार तक कार्य करता रहता है जिसमे प्रिया जायसवाल डॉक्टर अभिषेक डॉक्टर अनूप जायसवाल डॉक्टर पी के सिंह डॉक्टर अजय जायसवाल डॉक्टर प्रवीण जायसवाल किशन शर्मा कैंट मण्डल का युवा मोर्चा काशी विवेक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।