Varanasi News: पूर्व सांसद और BHU पुरातन छात्रों ने की पुलिस कमिश्नर से मुलाकात, वीसी को लेकर कह दी बड़ी बात
                              
                              Varanasi News: कांग्रेस के नेता व पूर्व सांसद राजेश मिश्रा अपने साथियों के साथ बीएचयू परिसर में हुए आईआईटी के छात्रा के साथ निंदनीय शर्मसार करने वाली हुई घटना पर न्याय के दृष्टिगत दिनांक 9/11/ 2023 को पुलिस कमिश्नर वाराणसी मुथा अशोक जैन को एक ज्ञापन सौंपा।
 ज्ञापन सौंपने के बाद राजेश मिश्रा ने कमिश्नर साहब से कहा कि हम लोग भी कभी बीएचयू के ही छात्र रहे हैं। हम लोग जानते हैं कि उस समय की स्थिति और आज की स्थिति में अंतर क्या है? आज इस दुखद घटना के पीछे का जो कारण  है। वह है बीएचयू प्राक्टोरियल बोर्ड, विश्वविद्यालय प्रशासन,कुलपति और छात्र-छात्राओं के बीच सामंजस्य का न होना या बातचीत, तालमेल का ना होना। पहले विश्वविद्यालय के कुलपति छात्रों के साथ कैंटीन मे खाना खाते थे।
प्रेम से वार्तालाप करते थे और आज यह चीज नहीं रह गई हैं। छात्रों और कुलपति महोदय के बीच दूरी और ताल मेल न होने के कारण इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं। इसमें कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।
 
हम आपके माध्यम से पीड़ित छात्रा के साथ न्याय हो। यही मांग करते हैं और आपके माध्यम से बीएचयू प्रशासन, प्राक्टोरियल बोर्ड, कुलपति से आग्रह करते हैं। कि छात्र-छात्राओं और प्रशासन के बीच ताल मेल बनाए रखा जाए। ताकि भविष्य मे इस तरह की कोई अप्रिय घटना न हो सके।