Varanasi News: वाराणसी के मैदागिन कोतवाली अंतर्गत सप्तसागर मे शॉट सर्किट से लगा आग
Jul 26, 2024, 15:12 IST
वाराणसी: सप्तसागर माहेश्वरी धर्म शाला के पीछे गली मे जनऔषधि केंद्र दवा की दुकान मे भिसङ गर्मी से साट सकिर्ट से आग लगी सप्तासागर पुलिस चौकी सक्रिय सिपाही आशीष यादव ने छेत्री लोगो की मदद से मिलकर आग बुझवाया समय 8 बजे पर आग लगी बुझाये।
आज वाराणसी कोतवाली अंतर्गत 8 बज कर 45 मिनट पर शॉट सर्किट से लगा आग लगा है गर्मी से शॉट सर्किट हुआ। जनऔषधि केंद्र दवा के दुकान मे आग लगा और उसमे काफी काफी समान जलकर खाक हो गया जिसमे नुकसान भी हुआ है।