Varanasi News: फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति मोदी के नारे जिंदाबाद,अबकी बार 400 पर नारों के उद्घोष से अभिनंदन किया

 

Varanasi News: फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति मोदी के नारे जिंदाबाद,अबकी बार 400 पर नारों के उद्घोष से अभिनंदन किया

देश के प्रधानमंत्री काशी के सांसद नरेंद्र मोदी के प्रथम काशी आगमन पर फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति वाराणसी सचिव अभिषेक निगम के नेतृत्व में उत्साहित हजारों पटरी व्यवसायियों ने नगर निगम वाराणसी द्वारा निर्धारित किए गए।

कबीरचौरा वेंडिंग जोन से भव्य पुष्प वर्षा कर हर –हर महादेव,अब की बार फिर से मोदी सरकार मोदी मोदी के नारे जिंदाबाद,अबकी बार 400 पर नारों के उद्घोष से अभिनंदन किया।


अभिनंदन में मुख्य रूप से फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह,फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर सिन्हा,फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सचिव अभिषेक निगम,नगर निगम कर्मचारी संघ वाराणसी अध्यक्ष मनोज कुमार, विजय यादव,मनोज कुमार,नंदू गौड़,भोला यादव,धर्मराज गुप्ता,शीला देवी,अनूप गुप्ता समेत हजारों पटरी व्यवसायी गण उपस्थित थे।