Varanasi News थाने और चौकी से तंग प्राथिनी स्वाती सिंह न्याय के लिए दर, दर भटकने को मजबूर

 

वाराणसी। स्वाती सिंह पुत्री मनोज कुमार सिंह जो कि भट्ठी लोहता थाना जिला वाराणसी की निवासी है, दिनांक 12-8-2024 को कैन्ट थाना अंतर्गत शास्री घाट पर हनुमान मन्दिर के पास वाली परिसर में स्वाती सिंह ने अपनी  टी,वी,एस कंपनी की नई स्कूटी जूपिटर जो कि उस समय मात्र 20, 25 दिन की ही थी वही अपनी गाड़ी खड़ी करके मानव कल्याण समिति कार्यालय कुछ आवश्यक कार्य के लिए गयी हुई थी,वापस आने पर स्वाती सिंह ने देखा उनकी स्कूटी को किसी भारी चीज से मारकर तोड़ा गया है, स्वाती सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुवे बताया कि कार्यालय से बाहर आने पर वही पास में कुछ लोग खड़े थे जब मैंने इस बारे में उन लोगो से पूछा की मेरी नई स्कूटी किसने तोड़ी है तो वे लोग मुझे मारने पीटने लगे और मुझे गंदी, गंदी गालियां देने लगे, उसके बाद स्वाती सिंह ने बताया कि मैने उन लोगो के बारे में पता लगाया तो वही आस पास के रहने वाले अनुराग पाण्डेय, यस पाण्डेय, बाबू सिंह के रूप में उनकी पहचान हुई जिसमे एक लड़के का नाम पता नही चल पाया , प्राथिनी का कहना है कि जब इस मामले को लेकर मैंने दिनांक 12-08-2024 को कचहरी पुलिस चौकी पर प्राथना पत्र दिया लेकिन आज तक उन लोगो के खिलाफ पुलिस प्रशासन के तरफ से कोई भी कार्यवाही नही की गयी। वही स्वाती सिंह ने पुलिस प्रशाशन पर भी सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में एक महिला के साथ इस तरह की घटना होना काफी शर्म की बात है।