Varanasi News: कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौबेपुर में विदाई समारोह संपन्न
चौबेपुर। स्थानीय जिला पंचायत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौबेपुर में विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जूनियर छात्राओं ने सीनियर छात्राओं को तिलक लगाकर बोर्ड परीक्षिाओं में सफलता की मंगल कामना करते हुए उन्हें उपहार भेंट किए। वहीं, छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष वाराणसी पूनम मौर्य एवम विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य अंजनी नंदन पांडे प्रधानाचार्य मधु यादव ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम एवं लघु नाटिका प्रस्तुत की।
विद्यालय की प्रबंधक पूनम मौर्य ने छात्र-छात्राओं को सफलता का आशीर्वाद देते हुए कहा कि जीवन का महत्व समझो। छात्र-छात्राएं अनुशासित रहते हुए राष्ट्र के विकास को अपना लक्ष्य मानकर कार्य करें।
और उन्होंने विद्यालय परिवार को आश्वस्त किया कि कन्या विद्यालय को 12 वीं तक मान्यता के लिए प्रयास करेंगे साथ ही विद्यालय में कंप्यूटर सीसी कैमरा एलईडी टीवी लगाने का आश्वासन दिया जिला पंचायत सदस्य अंजनी नंदन पांडे ने सभी छात्र छात्राओं को पढ़ाई को जारी रखते हुए उच्च शिक्षा ग्रहण कर देश सेवा में कार्य कर अन्य ग्रामीण बालिकाओं के लिए रोल मॉडल बनने को प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन रेनू कुमारी रजक ने किया। इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्या मधु यादव ने किया जिसमें कन्या विद्यालय की गीता कमला हेमा बबीता किरण पूनम उषा आदि अध्यापिकाओ के साथ रामजी मौर्य मुक्ति मौर्या अजय गुप्ता अकेला सहित विद्यालय परिवार के समस्त स्टाफ लोग उपस्थित रहे।