Varanasi News: विद्युत मजदूर संगठन व विद्युत संविदा मजदूर संगठन द्वारा विदाई एवम सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया

 

वाराणसी। विद्युत मजदूर संगठन व विद्युत संविदा मजदूर संगठन द्वारा इंद्रेश राय,सहायक अभियन्ता एव पूर्वांचल अध्यक्ष के सेवानिवृत्ति पर विदाई एवम सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

दिनांक 31.08.2024 को  विद्युत मजदूर संगठन द्वारा पूर्वांचल अध्यक्ष इंद्रेश कुमार राय,सहायकअभियन्ता के सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में भिखारीपुर स्थित ट्रेनिग संस्थान में विदाई और सम्मान समारोह का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।   

कार्यक्रम में मुख्य अभियन्ता, वाराणसी क्षेत्र प्रथम अरविन्द कुमार सिंघल उपस्थित हुए जिनको मोमेंटो देकर वरिष्ठ नेता संरक्षक आर एस राय एवम बुके देकर पूर्वांचल महामंत्री वेद प्रकाश राय ने स्वागत किया।


अनिल कुमार वर्मा,अधीक्षण अभियन्ता, न0वि0वि0म0 द्वितीय, एवम श्री वी पी कटेरिया, न0वि0वि 0मं0प्रथम,वाराणसी को माला पहनाकर राहुल कुमार एवम अधीक्षण अभियन्ता, वर्कशॉप  अशोक कुमार, डी के डी द्विवेदी,राम नरेश, ए पी सिंह को  संदीप कुमार ने बुके देकर स्वागत किया। 

संगठन के ओर से आर एस राय,पुनीत राय,वेद प्रकाश राय,राहुल कुमार,संदीप कुमार,संजय सिंह,डी के पाण्डेय,राजकुमार यादव,विजय हिटलर,प्रशान्त सिंह गौतम,उदयभान दूबे,अरविन्द यादव,रंजीत पटेल,महेन्द्र कुमार सिंह, धनंजय सिंह, वीरेन्द्र सिंह बिसेन,राजू अंबेडकर,दीपू मिश्रा, शैलेन्द्र चौधरी,गौरव प्रकाश, रंजीत मौर्या,भैयालाल भारद्वाज, भुआल प्रजापति,पवन शर्मा,ओ0पी0 भारद्वाज,तरुण कौशिक,दिनेश सिंह,धीरज चौरसिया,प्रियांशु सिंह, रोहित मिश्रा पदाधिकारी मौजूद रहे।

सम्मान समारोह का संचालन वेद प्रकाश राय, पूर्वांचल महामंत्री, संदीप कुमार, पूर्वांचल उपाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया। धन्यवाद ज्ञापन  राजकुमार यादव और  विजय नारायण हिटलर ने दिया।