Varanasi News: वाराणसी में कबीरचौरा अस्पताल के डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च, आरोपी को फांसी की सजा की मांग

 

वाराणसी। कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के खिलाफ पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए एवम पीड़ित परिवार के प्रति समर्थन व्यक्त करने हेतु मंडलीय जिला अस्पताल कबीर चौरा के चिकित्सक,रेजिडेंट डॉक्टर और अन्य चिकित्साकर्मियों ने कैंडल मार्च निकाला। कार्यक्रम की शुरुआत पीड़िता के आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखकर की गई। इसके बाद पीड़िता के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद कैंडल मार्च निकाला गया।इस मौके पर सभी उपस्थित चिकित्सक कर्मचारियों ने घटना के प्रति रोष व्यक्त करते हुवे आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की।इस अवसर पर मुख्य रूप से डा अंजन श्रीवास्तव, डॉ रवि, डा वी के सिंह,रेजिडेंट डा आशीष, डा पार्थ, डा सुनील, डा अर्पित, डा संजीव, डा शैलेंद्र, डा जय, डा अरविंद बड़ी संख्या में इंटर्न डॉक्टर्स के साथ अस्पताल के अन्य नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारी उपस्थित रहे।


यह घटना केवल इस परिवार को ही नहीं सम्पूर्ण राष्ट्र को शर्मिन्दा किया है, इस घटना को बर्दाश्त करना हो इससे बड़ा जुल्म है।

हम सभी SSPG हास्पिटल के चिकित्सक इस घटना के शख्त विरोध में उतर चुके हैं।

हम अपने अनिश्चित कालिन बिरोध को तबतक जारी रखेंगे जबतक हमारी निम्न मांगे पूरी नहीं होंगी

1- भारत के प्रत्येक हास्पिटल में CCTV कैमरा

2- राजकीय स्वास्थ सुरक्षा बल जिसका कार्यान्यवन एवं शासकीय प्रबन्धन स्वायत्य रूप से चिकित्सा सेवा स्वयं करेगी।

3- केन्द्रीय भारतीय स्वास्थ्य सेवा जो पूर्णरूप से संबैधानिक सेवा होगी।

4- कोई भी चिकित्सक यदि कार्य स्थल पर असुरक्षित समझता है तो वह स्वास्थ्य सेवा देने के लिए बाध्य नहीं होगा।