Varanasi News: जिला मुख्यालय पर पीड़ित प्राथी जवाहर यादव द्वारा डीएम को थाना शिवपुर अंतर्गत अवेध कब्जा करने को लेकर तरीर दिया गया

 

Varanasi News: जिला मुख्यालय पर पीड़ित प्राथी जवाहर यादव द्वारा डीएम को थाना शिवपुर अंतर्गत अवेध कब्जा करने को लेकर तरीर दिया गया
 

प्रार्थनापत्र द्वारा जवाहर यादव पुत्र स्व० बनवारी यादव निवासी म.नं. शि. 3/18-बी-1क मीरापुर बसहीं, थाना-शिवपुर तहसील सदर जिला वाराणसी निम्नलिखित निवेदन करता है

1. यह कि प्रार्थी पता उपरोक्त का मूल निवासी है और हालात प्रार्थना पत्र से वाकिफ है।

2 यह कि प्रार्थी ने माधुरी देवी पत्नी कैलाश नारायन सिंह उन्दी जयपार से जवाहर यादव पुत्र स्व० बनवारी यादव ने बैनामा दिनांक 07.04.2015 कराया है जिसका आराजी नं.-668 रकबा 1360 वर्गफिट यानी एक बिस्वा चौहद्दी पूरब सरहद एढे पश्चिम सिंधोरा मार्ग उत्तर पार्वती देवी पत्नी सुवास चन्द दक्षिण सेवालाल है।

3. यह कि आराजी के मूल खातेदार राधे सिंह पुत्र जगरदेव सिंह निवासी दान्दूपुर ने दिनेश कुमार सिंह पुत्र सीताराम सिंह मौजा दान्दूपुर आ०नं0-392/1 रकबा 44 392/2-11 डि0 374/4 रकबा 3 डि० जुमला गाटा 3 रकबा 58 डि0 मौजा दान्दूपुर शिवपुर वाराणसी दिनांक 21.10.1991 ई0 को विक्रय किया। दिनेश कुमार सिंह पुत्र सीताराम सिंह ने नन्द कुमार राय पुत्र सूरज नरायन राय ने अपने बैनामा एक बिस्वा आ०नं0-668 मौजा दान्दूपुर जिसमें चौहद्दी पूरब सरहद रौढ़े पश्चिम सिधोरा मार्ग उत्तर सुरेन्द्र प्रताप सिंह दक्षिण सेवालाल बैनामा दिनांक 17.01.1992 है। नन्द कुमार राय ने अपने बैनामा से माधुरी देवी पत्नी कैलाश नरायन सिंह आराजी नं.-668 मौजा दान्दूपुर चौहददी पूरब सरहद पैढे पश्चिम सिन्धोरा मार्ग उत्तर सुरेन्द्र प्रताप सिंह दक्षिण सेवालाल बैनामा दिनांक 05.06.2006 को कराया है।

4. यह कि दिनेश कुमार सिह पुत्र सीताराम ने सितारा देवी पत्नी रामलखन पटेल को एक बिस्वा अपने बैनामा से दिनांक 21.11.1991 के आधार पर 08.05 1992 ई0 को विक्रय किया आ०नं० 668 एक बिस्वा आ०नं. 668 की भूमि पर मकान है। माधुरी देवी के दक्षिण काबिल मकान है।

5 यह कि माधुरी पत्नी कैलाश नरायन सिंह के बैनामा नामान्तरण वाद न्यायालय तहसीलदार सदर वाराणसी न्यायालय में विपक्षिनी शकुन्तला देवी पत्नी तेरह मोदनवाल ने आपत्ति लगाया था जिसमें न्यायालय तहसीलदार सदर वाराणसी ने आदेश दिनांक 23.01.2023 मु० नं.- T201814700103102 धारा 34/35 अधिनियम उत्तर प्रदेश राजस्व अधिनियम 2006 दान्दूपुर तहसील सदर परगना-शिवपुर वाराणसी माधुरी देवी बनाम नन्द कुमार नामान्तरण हुआ है। विपक्षी शकुन्तला देवी का आपत्ति खारिज कर आदेश फैसला किया गया है।

6 माधुरी देवी के द्वारा क्रय की गयी भूमि पर शकुन्ता देवी द्वारा अवैध कब्जा करने के सम्बन्ध में प्रार्थनापत्र जिलाधिकारी महोदय को प्रार्थनापत्र दिनांक 10.04.2015 को आ०नं0-668 मौजा दान्दूपुर पर अवैध कब्जा रोकने का दिया था जो कि

​​​​​​​
उपजिलाधिकारी द्वारा राजस्व निरीक्षक व क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके का पैमाइश निरीक्षण करने के बाद स्पष्ट रिपोर्ट प्रेषित किया कि विपक्षिनी आ०नं0 668 में अवैध कब्जा कर रही जो विवादित भूमि आ0नं0-668 में पड़ती है। जिसकी चौहद्दी पूरब सरहद ऐंढे पश्चिम सिंधोरा मार्ग उत्तर पार्वती देवी पत्नी सुवास चन्द दक्षिण सेवालाल ।

7. यह कि प्रार्थी के आराजी पर विपक्षिनी द्वारा पुनः कब्जा करने के विरूद्ध दिनांक 21.12.2021 आनलाइन नं.-15841 प्रार्थना पत्र के प्रार्थी द्वारा अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के द्वारा थाना शिवपुर रिपोर्ट प्रेषित किया है कि लेखपाल के रिपोर्ट को देखकर तत्काल निर्माण कार्य बंद करा दिया गया था।

8. यह कि शकुन्तला देवी पत्नी तेरस मोदनवाल अपने पुत्रगण के साथ दिनांक 09. 12.2023 को प्रार्थी के क्रय की गयी भूमि पर तोड़फोड़ नवनिर्माण करने की सूचना पर गौके पर पहुंचा तो देखा कि कुछ लोग द्वारा निर्माण किया जा रहा था कार्य रोकने पर मारपीट करने पर उतारू थे। जिसकी सूचना शिवपुर थाना को दिया जिसमें जांच उपरान्त मुकदमा अपराध संख्या- 544 सन् 2023 धारा-427,452, 447 आई०पी०सी०दर्ज कराया है।

9.यह कि प्रार्थी के आराजी नं.-668 में उत्तर तरफ प्रमिला यादव पत्नी राधेश्याम यादव का मकान व दामयंती देवी पत्नी सुरेन्द्र प्रताप सिंह व पार्वती देवी पत्नी सुवासचन्द का मकान व बैनामा पुष्पलता देवी के बैनामा में दामयंती देवी पत्नी सुरेन्द्र प्रताप सिंह आ०नं0 668 के खातेदार कब्जा थे बैनामा दिनांक 13.12.2011 ई० में हाशिया गवाह है।

10. माननीय न्यायालय श्री रामसिंहासन प्रेम माननीय सदस्य राजस्व परिषद उ०प्र० लखनऊ वाद संख्या-REV/702/2015/वाराणसी कम्प्यूटरकृत वाद संख्या- R2015147000702 अनिल कुमार उपाध्याय बनाम प्रमिला यादव आदि अंतर्गत धारा- 219 अधिनियम उ०प्र० भू राजस्व अधिनियम 1901 आदेश तिथि 11.01.2024 है। अतः प्रमिला यादव पत्नी राधेश्याम यादव के मकान के दक्षिण तरफ हमारी भूमि पड़ती है।

11. यह कि प्रार्थी के आ०नं0-668 के खातेदार उत्तर दक्षिण दोनों तरफ आ0नं0 -668 के लोग का मकान व कब्जा है।

12. प्रार्थी द्वारा दिनांक 27.12.2023 को प्रार्थनापत्र उपजिलाधिकारी सदर वाराणसी को दिया गया जिसकी राजस्व निरीक्षक शिवपुर के द्वारा रिपोर्ट प्रेषित की गयी कि आ०नं0-668 व 667 सटा नहीं है। हम प्रार्थी की भूमि बीच में है।

प्रार्थना

 कि आ०नं0-668 प्रार्थीकी भूमि है। विपक्षिनी शकुन्तलादेवी पत्नी तेरस मोदनवाल निवासी क्राइस्ट नगर रंगोली इंटरप्राइजेज दान्दूपुर, शिवपुर को बार-बार कब्जा करने से मना करें कि अवैध कब्जा हटाकर प्रार्थी को कब्जा दिलाया जाय ताकि न्याय हो।