Varanasi News: जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने एक सौ सात छात्राओं को टैबलेट वितरित किया

 

Varanasi News: जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने एक सौ सात छात्राओं को टैबलेट वितरित किया

वाराणसी: सेवापुरी भीषमपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय बालिका महाविद्यालय सेवापुरी वाराणसी में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने एक सौ सात छात्राओं को टैबलेट वितरित किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो सुधा पाण्डेय ने मुख्य अतिथि पूनम मौर्या को पौधा भेंटकर स्वागत और अंगवस्त्रम से सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि पूनम मौर्या ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार आपको तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए स्मार्ट फोन एवं टैबलेट वितरित कर रही है, इसका उचित उपयोग करके अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकती हैं।

नोडल अधिकारी प्रो राम कृष्ण गौतम ने सभागार में उपस्थित लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सर्वेश कुमार सिंह ने किया।

इस अवसर पर प्रो रविप्रकाश गुप्ता, प्रो कमलेश कुमार वर्मा, प्रो सत्यनारायण वर्मा , प्रो अर्चना गुप्ता, डॉ घनश्याम कुशवाहा, डॉ सौरभ सिंह, गीता रानी शर्मा, डॉ सुष्मिता, डॉ सुधा तिवारी, राम किंकर सिंह, डॉ मिथिलेश कुमार मिश्रा सहित तमाम छात्राएं उपस्थित रहीं।