Varanasi News: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव कंट्रोल रूम का किया औचक निरीक्षण

 

Varanasi News: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव कंट्रोल रूम का किया औचक निरीक्षण

निर्वाचन से संबंधित प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों का प्राथमिकता के आधार पर प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय-एस. राजलिंगम।

वाराणसी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने मंगलवार को विकास भवन स्थित सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सुचारू एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु बनाए गए कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्वाचन से संबंधित प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों का प्राथमिकता के आधार पर प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने शिकायती प्रार्थना पत्र से संबंधित पंजिका का भी अवलोकन किया।


जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया प्रमाणन, सोशल मीडिया एवं आदर्श आचार संहिता उल्लघन आदि से संबंधित अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) बंदना श्रीवास्तव, प्रभारी सोशल मीडिया राजीव राय, सदस्य सचिव, एमसीएमसी/जिला सूचनाधिकारी सुरेंद्र नाथ पाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।