Varanasi News: जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने आज किसानों के विभिन्न वर्गों के साथ बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना
Jun 17, 2024, 14:43 IST
Varanasi News: जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने आज किसानों के विभिन्न वर्गों के साथ बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना
वाराणसी: के जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने आज वाराणसी के मंडलायुक्त सभागार में किसानों के विभिन्न वर्गों के साथ बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना। किसानों से बातचीत करने के पश्चात पत्रकारों से बात करते हुए जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने कहा कि यह एक रूटीन बैठक थी।
जिसमें किसानों की समस्याओं को जानने का प्रयास किया गया इसके पूर्व किसानो की समस्याओं को जानने के लिए लगातार बैठकर की जाती रही हैं उसी क्रम में बैठक की गई है इसमें किसी विरोध या अन्य बातों की बात नहीं हुई है। किसानों ने अपनी जो बातें बताई है या समस्याएं बताईं उसका निराकरण का प्रयास किया जाएगा।