Varanasi news: ब्रांडेड/पेटेंट दवाओं के  नाम की नकली दवाओं की सप्लाई करने वाले गैंग का खुलासा! सरगना अशोक कुमार गिरफ्तार...

Varanasi news: Disclosure of the gang supplying fake medicines in the name of branded / patent medicines! Kingpin Ashok Kumar arrested...

 

उत्तर प्रदेश एसटीएफ की वाराणसी इकाई द्वारा बद्दी (हिमाचल प्रदेश) से ब्रांडेड कंपनियों के नाम की नकली दवाएं बनवाकर वाराणसी में अवैध तरीके से भंडारण करने वाले गिरोह के सरगना को पकड़ा गया है।

यह दवाएं वाराणसी सहित पूर्वांचल के अन्य जनपदों के अलावा पटना, गया, पूर्णिया, कोलकाता, हैदराबाद जैसे स्थानों पर सप्लाई की जाती थी।


गैंग के सरगना की शिनाख्त बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के टीचर्स कालोनी निवासी अशोक कुमार के तौर पर हुई है। उसे सिगरा क्षेत्र की चर्च कालोनी से गिरफ्तार किया गया है।

अशोक की निशानदेही पर मोनोसेफ ओ,  गाबापिन एनटी, क्लावम 625, पैन डी, पैन 40, सेफ एजेड और टैक्सिम ओ जैसी दवाओं की लगभग 300 पेटी बरामद की गई हैं।

वाराणसी सहित पूर्वांचल के अन्य जनपदों के साथ-साथ पटना, गया, पूर्णिया बिहार, कोलकाता पश्चिम बंगाल, हैदराबाद आंध्र प्रदेश, आदि स्थानों पर सप्लाई करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए बुलन्दशहर निवासी  गैंग सरगना अशोक कुमार को कमिश्नरेट वाराणसी के थाना सिगरा अंतर्गत चर्चकलोनी से गिरफ्तार करते हुए निम्न बरामदगी की गई है-


गिरफ्तार अभिगुक्त-


अशोक कुमार पुत्र चन्द्रपाल,निवासी-टीचर्स कालोनी सिकन्दराबाद, थाना सिकन्दराबाद
जनपद बुलन्दशहर


बरामदगी-

1- monocef O
2- Gabapin nt
3- Clavam 625
4- Pan D
5- Pan 40
6- Cef AZ
7- Taxim O.....आदि

उक्त दवाओं की लगभग 300 पेटी (अनुमानित मूल्य लगभग 7.5 करोड़ रुपये )गिरफ्तारी स्थल और महेशपुर थाना मडुआडीह स्थित गोदाम से बरामद किया जा रहा है।


8- लगभग चार लाख चालीस हजार रुपये नगद
9- कूटरचित बिलएवं अन्य दस्तावेज

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ एवम गैंग के अन्य सदस्यो और बरामदगी के सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही स्थानीय थाना एवम खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहयोग से की जा रही है।