varanasi News: पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन श्याम नारायण सिंह ने पुलिस/अर्द्धसैनिक बल रुकने के साथ मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
varanasi News: पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन श्याम नारायण सिंह ने पुलिस/अर्द्धसैनिक बल रुकने के साथ मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024" के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन श्याम नारायण सिंह ने पुलिस / अर्द्धसैनिक बल रुकने के साथ मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।
आज दिनांक-07.03.2024 को पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन श्याम नारायण सिंह द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के दृष्टिगत मतदान केन्द्रों 1. डिवाइन सैनिक स्कूल, मण्डुआडीह व 2. मां सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज चांदपुर इंडस्ट्रियल एस्टेट, वाराणसी का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस उपायुक्त ने फोर्स के रुकने की व्यवस्था व मतदान स्थलों के पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त ने चुनाव के दौरान रुकने वाली फोर्स की आवश्यक मूलभूत सुविधाओं (ठहरने, बिजली, पानी, जनरेटर, शौचालय) को मुहैया कराने के सम्बन्ध में स्कूल प्रबन्धक/ प्रधानाचार्य से समन्वय स्थापित करने हेतु प्रभारी निरीक्षक मण्डुआडीह को निर्देशित किया।
उक्त निरीक्षण के दौरान वरुणा जोन के अपर पुलिस उपायुक्त सरवणन टी. व प्रभारी निरीक्षक मण्डुआडीह पुलिस बल के साथ मौजूद थे।