Varanasi News: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा मण्डुवाडीह चौराहे पर पैदल भ्रमण कर यातायात व्यवस्था एवं लगने वाले जाम के कारणो की समीक्षा 

 

Varanasi News: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा मण्डुवाडीह चौराहे पर पैदल भ्रमण कर यातायात व्यवस्था एवं लगने वाले जाम के कारणो की समीक्षा 

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा मण्डुवाडीह चौराहे पर पैदल भ्रमण कर यातायात व्यवस्था में लगे पुलिस बल का निरीक्षण किया गया एवं यातायात व्यवस्था को दुरूस्त किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

तदोपरान्त पुलिस आयुक्त द्वारा थाना मण्डुवाडीह में सम्मानित पत्रकार एवं क्षेत्र के विशिष्ट जन के साथ एक बैठक की गई जिसमें आमजनमानस द्वारा यातायात नियमों का पालन किये जाने, यातायात व्यवस्था में सुधार लाने आदि बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा निकट भविष्य में यातायात व्यवस्था में व्यापक सुधार लाये जाने हेतु आश्वासन दिया गया।

भ्रमण व गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस० चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त यातायात हृदेश कुमार, पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन श्याम नारायण सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश कुमार पाण्डेय, सहायक पुलिस आयुक्त रोहनियां संजीव कुमार शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात विकास श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

उक्त गोष्ठी मे यह निर्णय लिया गया कि कमिश्नरेट वाराणसी के जाम लगने वाले तिराहो एवं चौराहो पर यातायात सलाहकार समिति का गठन किया जायेगा। यातायात सलाहकार समिति निम्न बिन्दुओ पर सुझाव देगी।

1. उक्त तिराहे/चौराहे पर लगने वाले जाम का कारण

2. उक्त जाम के निराकरण हेतु सुझाव

3. यातायात सलाहकार समिति का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर लगने वाले जाम को तत्काल फोटो खींचकर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम संबंधित थाने व ट्रैफिक कंट्रोल को बताकर जाम का निराकरण किया जायेगा।