Varanasi News: सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ व सिंचाई विभाग द्वारा एक दिवसीय धरना व सौपा  ज्ञापन

 

वाराणसी। दिनांक 7 अगस्त, मालूम हो कि दिनांक 22.7.2024 से प्रदेश व्यापी आन्दोलन के क्रम में आज  सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, सिंचाई विभाग, मण्डल वाराणसी के सभी सदस्यों द्वारा मण्डलायुक्त, वाराणसी के समक्ष धरना दिया गया तथा प्रमुख अभियन्ता (परियोजना) सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उ०प्र०, लखनऊ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री, उ०प्र०, सरकार को ज्ञापन मण्डलायुक्त वाराणसी के माध्यम से दिया गया एवं अपनी समस्याओं का हल करने की मांग की गई। 

प्रमुख अभियन्ता, परियोजना द्वारा सदस्यों की समस्याओं पदोन्नति, स्थायीकरण, ज्येष्ठता निर्धारण, ए०सी०पी० सेवा जोड़ने आदि का वर्षों से निस्तारण नही करके मानसिक, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से प्रताडित किया जा रहा है। इसी प्रकार डिप्लोमा इंजीनियर्स संवर्ग के विरूद्ध इरादतन द्वेषभोंव रखते हुए।

स्थानान्तरण में घोर अनियमितता किया गया। यह शासन के मंशा के विरूद्ध है। रिक्त 1800 पदों के सापेक्ष केवल 580 रिक्त पद दर्शाए गए जिसके कारण सदस्यों का स्थानान्तरण दूरस्थ खण्डों में किया गया जो शासन की पारदर्शी प्रक्रिया के विरूद्ध है। संघ के साथ त्रैमासिक वार्ताए नियमित नहीं की जाती है एवं चरित्र पंजिकाओं को पूर्ण नहीं कर सदस्यों के पदोन्नति में बाँधा उत्पन्न किया जाता है।

प्रान्तीय महासचिव के संघर्ष नोटिस दिनांक 9.7.2024 को भेजी गई समस्याओं का यदि आज के धरना के बाद भी निराकरण नहीं किया तो दिनांक 22.8.2024 से प्रमुख अभियन्ता कार्यालय लखनऊ पर अनिश्चित कालीन धरना प्रारम्भ किया जाएगां।

आज मण्डलायुक्त, वाराणसी द्वारा निर्धारित धरना स्थल वरूणाशास्त्री ब्रिज पर सदस्यों द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया तथा प्रमुख अभियन्ता, परियोजना के तानाशाही रवैये के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया। 

धरना में मुख्य रूप से हेमराज सिंह मण्डल अध्यक्ष, पी के राय, अजय कुमार अतिरिक्त महासचिव पूर्व, इन्द्र बहादुर सिंह यादव, उप महासचिव, उ०प्र०डि०इं०म०सं० एस वी वर्मा, आविद अली, नंदन चंचल, संकेत कुमार, सुनील कुमार, विजय कुमार, वी के  शर्मा, मुकेश कुमार, अवधेश कुमार, संजय कुमार, विवेक चौरसिया, पुष्पराज, के सी  पाण्डेय, मनिराज यादव आदि सदस्यगण उपस्थित रहे। 
सभा का संचालन मनोज कुमार श्रीवास्तव उप महासचिव द्वारा किया गया।