Varanasi News: अर्वाचीन हॉस्पीटल के सिटी सेंटर का शुभारम

 

Varanasi News: अर्वाचीन हॉस्पीटल के सिटी सेंटर का शुभारम

आज दिनांक 16 अप्रैल मंगलवार को, अर्दली बाजार स्थित सद्‌भावना हॉस्पिटल के साथ कोलोबोरेशन हुआ जिसके तहत, अर्वाचीन हॉस्पीटल वाराणसी का सिटी सेंटर का उद्‌घाटन मुख्य अतिथि राहुल सिंह के करकमलो द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अर्वाचीन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ पीयूष रंजन सिंह ने बताया कि अर्वाचीन हॉस्पीटल एक एडवांस कॉरपोरेट हॉस्पीटल है जिसमे समस्त विशेषज्ञ चिकिस्तक 24x7 उपलब्ध है, तथा मेदांता हॉस्पीटल से क्रिटीकल केयर सेवाओं के लिए संबद्ध है।

अतः उच्च स्तरीय सेवाएं वाराणसी में 24x7 अर्वाचीन हॉस्पीटल के माध्यम से उपलब्ध रहेगी। हॉस्पीटल का विशेष फोकस क्रिटीकल  केयर, हार्ट केअर, एवं समस्त सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा सेवाओ पा रखा गया है ।


इस अवसर पर चिकित्सालय के एम, एस  डॉ ओ पी उपाध्याय वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि समस्त प्रकार के विशेषयज्ञ चिकित्सको द्वारा परामर्श सिटी सेंटर पर उपलब्ध रहेगी. तब सिटी सेंटर को डिजिटल ओपीडी व्यवसाय से जोड़ा गया है ताकि रोगियो को 24x7 विशेषयज्ञ की सेवाएं प्राप्त  हो।


इस अवसर पर डॉ अमित तिवारी, डॉ अंकिता, डॉ यशी, डॉअविनाश डॉ धवन उपलब्ध रहे। कार्यक्रम के अंत में, सद्‌भावना चिकिस्तालय के निदेशक अवधेश राय ने मुख्य अतिधि, समस्त चिकित्सक एव मीडीया प्रतिनिधियों का आभार व्यक किया तथा आम जनता से अपील की भारी संख्या में पधारकर विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा परामर्श प्राप्त करे