Varanasi news: चोलापुर पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
संयुक्त पुलिस आयुक्त ने दिए कानूनी कार्रवाई के निर्देश
वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इमिलिया में जमीनी विवाद के दौरान महिला से छेड़खानी का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने बताया कि 13 जून 2024 की सुबह करीब 9 बजे गांव के राकेश यादव, पिंडू यादव, और संदीप यादव जबरन उसकी जमीन जोतने लगे।
उस समय घर पर कोई पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था, इसलिए पीड़िता की ननद ज्योति यादव ने उन्हें रोकने की कोशिश की।
ज्योति द्वारा मना करने पर वहां विवाद हो गया, और गांव के लोग इकट्ठा हो गए। उपरोक्त व्यक्तियों ने ज्योति के साथ मारपीट की।
इसी बीच, पीड़िता भी मौके पर पहुंची, लेकिन जब वह थोड़ी दूर लघुशंका के लिए गई, तभी राकेश यादव और प्रदीप यादव उसके पास आ गए और छेड़खानी करने लगे। पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग गए।
इसके बाद, ननद ज्योति यादव ने पुलिस में मामला दर्ज कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
पीड़िता का आरोप है कि चोलापुर थाना के अंतर्गत चन्दापुर उदयपुर चौकी प्रभारी और विवेचक आरोपियों के प्रभाव में हैं और उनकी कोई भी बात नहीं सुनी जा रही है।
इस मामले में पीड़िता ने संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. एजिलरसन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। पुलिस आयुक्त ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।