Varanasi News: प्राथमिक विद्यालय में बाल संसद का चुनाव संपन्न
चौबेपुर: क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चंद्रावती में शनिवार को बाल संसद का चुनाव हुआ इसमें कक्षा 5 की छात्र परी निषाद को प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई। बाल संसद के गठन के लिए बच्चों ने प्रचार प्रसार करते हुए चुनावी माहौल तैयार किया।
विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया होने के बाद मतदान कराया गया बच्चों को ही मतदान अधिकारी प्रथम द्वितीय तृतीय एवं पीठासीन अधिकारी हुआ सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मी आदि की जिम्मेदारी दी गई थी।
चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद परिणाम की घोषणा की गई, परी निषाद को प्रधानमंत्री पद सेजल निषाद को शिक्षा मंत्री गोलू को स्वच्छता मंत्री जिक्रा को पर्यावरण मंत्री श्रेया को खेलकूद एवं सांस्कृतिक मंत्री प्रज्ञा को पोषण मंत्री आदि विभागों का बंटवारा कर दायित्वों के निर्वहन के लिए शपथ दिलाया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश राम सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहे।