Varanasi News: खेल प्रतियोगिता में बच्चो ने जीता स्वर्ण पदक
Sep 16, 2024, 20:09 IST
वाराणसी। CISEE राष्ट्रिय कराटे प्रतियोगिता में 12 राज्यों से लगभग 700 खिलाडियो में हिस्सा लिया। आज टीम वापस अपने गृह जनपद वापस आ गई। इस प्रतियोगिता में संत जोसफ स्कूल के बच्चों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण, 4 रजत एव कास्य पदक पर कब्जा जमाया।
स्वर्ण पदक विजेता बच्चे मोहम्मद अली, पार्थ नारायण दूबे गौरव गुप्ता, रिश्ऋषभ सिंह, अनिका दुबे व रजत पदक विजेता ललित दुबे, वैभव सिंह, दीक्षा मोर्या, ख्याति गिरी तथा कास्य पदक विजेता प्रतिष्ठा मौर्या रहे।
स्वर्ण पदक विजेता SGFI राष्ट्रिय खेल में CISCE बोर्ड का प्रतिनिधित्व करेगें। स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर सीजी एवं अध्यापक अनिल के बच्चो को बधाई दी।
कराटे प्रशिदक्षक जयप्रकाश यादव एव निमेष सिंह ने झाँसी में टीम का मार्गदर्शन किया ।
वाराणसी से विवेक यादव की खास रिपोर्ट