Varanasi News: निजी औद्योगिक क्षेत्र के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ली जानकारी
Varanasi News: निजी औद्योगिक क्षेत्र के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ली जानकारी
आज दिनांक 09.03.2024 को रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के उद्यमियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्मानित किया। चंदौली में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उद्यमियों से 50 एकड़ में बनने वाले निजी औद्योगिक क्षेत्र के बारे में जानकारी ली।
रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य के नेतृत्व में उद्यमियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्मृति चिन्ह भेंट किया और रामनगर औद्योगिक क्षेत्र को मॉडल औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए आभार जताया।
अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री को ग्लोबल इन्वेस्टर समिति के तहत हुए एमओयू में निजी औद्योगिक क्षेत्र में होने वाले निवेश की जानकारी दी। उद्यमियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार की तरफ से बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य, महामंत्री सतीश गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रेश्वर जायसवाल, सचिव अजय राय, सह कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता उपस्थित रहे।