Varanasi news: चौबेपुर स्वर्णकार समाज की बिटिया बनी सब इंस्पेक्टर
Varanasi news: Chaubepur Swarnakar Samaj's daughter became sub-inspector
चौबेपुर।कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते हैं और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले ही बदल लेते हैं। रुद्राक्ष कन्वेंशन हॉल में नियुक्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद यह कहना है शिखा सोनी का।
उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित शिखा सोनी के पिता ओम प्रकाश सेठ का कहना है कि बेटियों को कमजोर ना समझें आज बेटियां ने हर क्षेत्र में अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रही हैं।
उनका कहना है कि अक्सर युवा नाकामयाब होने पर चिंतित हो जाते हैं और कई तरह की बातें अपने दिमाग में ले आते हैं, मैं उनसे यही कहना चाहूंगा कि यदि आपकी लगन सच्ची है, लक्ष्य को भेदने की आपने ठान ली है तो दुनिया की कोई ताकत आपके मंसूबों को नहीं झुका सकती हैं।
युवा हतोत्साहित ना होकर दोगुने उत्साह के साथ अपने लक्ष्य को पाने के लिए तैयार रहें, यहीं कामयाबी का सबसे बड़ा मंत्र है।स्वर्णकार समाज और बेटियों के लिए मिसाल बनी मध्यम परिवार शिखा सोनी का कहना है कि बचपन से ही उन्होंने सपना संजोया था कि उन्हें पुलिस की नौकरी करनी है।
आज उनका सपना साकार हो गया है। 2021 22 की उपनिरीक्षक परीक्षा में उनका सलेक्शन हुआ है। अब उनकी ट्रेनिंग मुरादाबाद शुरु होगी इसके बाद उन्हें पोस्टिंग दी जाएगी।
उनकी कामयाबी पर स्वर्णकार समाज चौबेपुर के अध्यक्ष प्रदीप सेठ राजू सोनी का कहना है कि पूरे स्वर्णकार समाज के लिए गर्व की बात है।
दुकान में लगी आग से हजारों की संपत्ति जलकर हुई राख
स्थनीय बाजार में सतेंदर सेठ उर्फ डोका के दुकान में बीती रात आग लगने से हजारों रुपए मूल्य के सामान जलकर नष्ट हो गया है। यह घटना शनिवार रात की है।
सतेंदर सेठ डोका ने बताया कि दुकान से अचानक आग और धुंआ उठने लगा।
इसे देख हल्ला करने पर वहां काफी ग्रामीण जुट गए। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक दुकान में रखा समान पूरी तरह से जल गया।
इसमें रखे हजारों रुपए मूल्य के प्लास्टिक से सम्बन्धित समान जलकर नष्ट हो गया। विदित हो की 6 महीने पहले भी पीड़ित के दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगा था परिवार द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया है।