Varanasi News: पत्नी की पिटाई करने वाले पति के खिलाफ केस दर्ज

 

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा इलाके में स्थित देवपोखरी मोहल्ले में रहने वाली सीमा सिंह ने पति रामबली सिंह के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित घर में बंद करके प्रताड़ित करने पिटाई करने के मामले में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

उसका पति बीएलडब्ल्यू में कर्मचारी है और शराब का आदि है। जिसके कारण आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित करता रहता है। जिसकी शिकायत पूर्व में भी पुलिस से की जा चुकी है। जिसके बाद में वह नहीं सोच रहा।

रविवार की सुबह पिटाई करने लगा। जिसकी सूचना पुलिस चौकी पर देने जाने के लिए घर से बाहर निकलने पर जबरी घर में ले जाकर बंद कर पिटाई कर दिया।

किसी तरह विवाहिता ने पुलिस को सूचना देकर मुकदमा दर्ज कराई।

इंस्पेक्टर भेलूपुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी पहले भी कई बार उसे समझाया जा चुका है।