Varanasi News: भाजपा सभासद अशोक सेठ को क्षेत्रीय लोगों ने बनाया बंधक

 

Varanasi News: भाजपा सभासद अशोक सेठ को क्षेत्रीय लोगों ने बनाया बंधक

वाराणसी थाना भेलूपुर अंतर्गत सरायनंदन खोजवाँ में सीवर समस्या के चलते भाजपा सभासद अशोक सेठ को क्षेत्रीय लोगों ने बनाया बंधक।

समाजसेवी कन्हैया गुप्ता ने बताया कि पिछले 10 दिन से खोजवाँ चुंगी पर सीवर का पानी बह रहा है।

नगर निगम को सूचना देने के बाद टीम आया मगर कहा कि यह गंगा प्रदूषण वाले बनाएंगे ।

आपस में मतभेद के चलते आम जनमानस परेशान हो रहे हैं

डेंगू के बीमारी के चलते  लोग बीमार भी  हो रहे हैं

सीवर का पानी पेयजल में मिलकर दूषित पेयजल लोग पीने को मजबूर है ।