Varanasi News: बाइक व ऑटो में जोरदार टक्कर, बाइक सवार दो घायल

 

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र से जहां गाजीपुर से वाराणसी नेशनल हाईवे पर ढाका नटवा वीर बाबा मंदिर के पास बाइक और ऑटो की टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सत्य प्रकाश सिंह पुत्र मनोज तिवारी उम्र 50 वर्ष गाजीपुर जखनिया के निवासी हैं। यह लोग किसी कार्य से बनारस जा रहे थे तभी ढाका नटवा वीर मंदिर के पास खड़े ऑटो से बाइक अनियंत्रित होकर जा टकराई जिससे दोनों बाइक सवार गिर गए और उनके पैर में गंभीर चोटें आई।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को पंडित दीनदयाल अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देखकर बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी।