Varanasi News: भारत विकास परिषद का नवरात्रि कन्या पूजन व डांडिया नाइट का आयोजन

 

Varanasi News: भारत विकास परिषद सृजन शाखा द्वारा दिनांक 21.10.2023 को विजयानगरम कॉलोनी पार्क में शशि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में डांडिया, दुर्गा पूजा एवं कन्या पूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मां भारती विवेकानंद जी को पुष्प अर्पण कर दीपप्रज्वलन  के पश्चात वंदे मातरम गायन, दुर्गा जी का पूजन, भजन एवं कन्या का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष  प्रवीण पटेल, प्रांतीय महासचिव रवि प्रकाश जायसवाल की गौरवमयी उपस्थिति भी कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों के मनोबल को बढ़ाने में सहयोग प्रदान की। तत्पश्चात शाखा के सदस्य एवं आमंत्रित सम्मानित सदस्यो द्वारा पूरे जोश एवं उत्साह के साथ डांडिया डांस के मनोरंजन के साथ ही अल्पाहार का भी ग्रहण किया गया ।

संस्कारशाला कार्यक्रम के तहत प्र. प्र  डॉ माधुरी श्रीवास्तव द्वारा  बालिकाओं से कलरफुल दीपक  मोमबत्ती चाकलेट बनाकर वहां पर स्टाल लगाया गया । उसको सभी सदस्यों द्वारा खरीदा भी गया शाखा के सदस्य एवं आमंत्रित सम्मानित सदस्यो द्वारा पूरे जोश एवं उत्साह के साथ डांडिया डांस के मनोरंजन के साथ ही अल्पाहार को भी ग्रहण किया गया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से अध्यक्ष  शशि  श्रीवास्तव, सचिव  रमा सिंह, उपाध्यक्ष प्रवीण सिन्हा, उपाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, सह महिला संयोजिका आकांक्षा  सिन्हा मीडिया प्रभारी नवीन प्रकाश, शाम्भवी सिंह, तन्मय जैन एवं संरक्षक ज्ञानेन्द्र बहादुर का सहयोग रहा है ।

<a href=https://youtube.com/embed/95FK4FrYs9Q?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/95FK4FrYs9Q/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">