Varanasi News: भारत रोजगार यात्रा ने प्रधानमंत्री से बेरोजगारों की जनगणना की मांग की
भारत रोजगार यात्रा का आज तीसरा दिन विश्वनाथ मंदिर से शुरू हुआ।
Varanasi News: भारत रोजगार यात्रा ने प्रधानमंत्री से बेरोजगारों की जनगणना की मांग की
भारत रोजगार यात्रा का आज तीसरा दिन विश्वनाथ मंदिर से शुरू हुआ।
आंदोलन के संयोजक प्रवीण काशी ने बताया कि रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने की मांग का समर्थन मल्लाह समाज ने बडी संख्या में किया। प्रवीण काशी ने 1 करोड़ 60 लाख खाली पदों को तुरंत भरने की मांग की।
साथ ही कहा कि मां बाप कर्ज लेकर बच्चों को पढा रहे कोचिंग और कालेज की फीस भर रहे। पर बच्चों को नौकरी नहीं मिलने पर मां बाप बहुत परेशान हैं। भारत रोजगार यात्रा बेरोजगारों की जनगणना की मांग कर रही है।
सहसंयोजक रितेश ने संविदा कर्मचारियों और गिग वर्कर को स्थाई करने की बात कही। सोमेश समाधिया ने कहा नौकरी नहीं होने की वजह से नौजवान डिप्रेशन में हैं। हर घंटे में दो छात्र आत्महत्या करने को विवश हैं।
भारत रोजगार यात्रा कल संकट मोचन से शुरू हो कर काशी विद्यापीठ तक जाएगी। यह हर रोज पांच किलोमीटर चलेगी।