Varanasi News: स्वर्वेद महामंदिर धाम पर लगाया गया बैगेज स्कैनर, संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज ने किया उद्धाटन

 

वाराणसी। वाराणसी के सुप्रसिद्ध स्वर्वेद महामंदिर धाम का जबसे उद्घाटन हुआ है श्रद्धालुओं की दिन-प्रतिदिन भीड़ बढ़ती ही जा रही है और लोगों को उपयुक्त व्यवस्था व सुरक्षा प्रदान करने में मंदिर प्रशासन अपनी भरपूर कोशिश कर रहा है। कुछ दिन पूर्व महामंदिर परिसर में 6 मेटल डिटेक्टर और 80 सी.सी.टी.वी.कैमरे लगाये गए थे और कल गुरुवार को स्वर्वेद कथामृत के प्रवर्तक संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज के कर कमलों द्वारा ‘बैगेज स्कैनर’ का भी उद्घाटन किया गया, जिससे आने वाले समस्त श्रद्धालुओं के सामानों का सुरक्षात्मक निरीक्षण किया जा सके।


    
बढ़ती गर्मी और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर दर्शन के समय में परिवर्तन किया गया है। अबसे प्रातः 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक सभी आगत भक्त-शिष्य-श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। महामंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शीतल जल और निःशुल्क प्रसाद की व्यवस्था अनवरत संचालित है।